बीरगांव दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष बेदराम साहू ने बताया कि राजधानी रायपुर से लगा हुवा बीरगांव में पिछले 18 सालों से लगातार अडवानी स्कूल मैदान में रावण के विशाल पुतले का दहन कर भव्य आतिशबाजी के दशहरा उत्सव मनाया जाता है , जिसे देखने क्षेत्र के पंद्रह हजार से अधिक जनता परिवार सहित पहुंचते है, लेकिन इस साल कांग्रेस के शासन में बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य की जीत और अधर्म पर धर्म की जीत के पर्व भगवान श्रीराम के विजय दिवस दशहरा उत्सव को मनाने की अनुमति नही देने से बीरगांव दशहरा उत्सव समिति के सदस्य आक्रोशित है , इन सबके पीछे राजनीतिवश स्थानीय कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा का हाथ होना समझा जा रहा है और समिति द्वारा विरोध में विधायक सत्यनारायण शर्मा का पुतला जलाने का एलान किया गया है !!
बेदराम साहू ने बताया कि विधायक के ही इशारे पर बीरगांव के हृदयस्थल बुधवारी बाजार में छत्तीसगढ महतारी की मूर्ति लगाने पर रोक लगाया गया, हमारे समिति द्वारा पिछले कई साल से 17.सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाते आ रहे थे उसे भी इस साल अनुमति नही दी गई, और अब बीरगांव के अडवानी स्कूल में दशहरा उत्सव की अनुमति नही देकर आम जनता को श्रीराम भगवान के कथा और रामलीला से वंचित कर हिन्दु धर्म विरोधी होने का पुख्ता सबुत दिया है जिससे बीरगांव क्षेत्र के सर्वसमाज और सर्वधर्म के लोगों के भावना को आहत पहुंचाया जा रहा है , नेक छबी के नकाब पहनने वाले कांग्रेस विधायक के एैसे दूष्कर्म को जनता कभी माफ नही करेगी !!