रायपुर। छत्तीसगढ़ भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जानकारी हेतु सुशील सन्नी अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर पालिक निगम रायपुर के सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें: टीपीसीआई ने भारत-मिस्र खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग प्रौद्योगिकी बैठक का आयोजन किया
कार्यशाला में मंडल द्वारा संचालित योजना जैसे भगिनी प्रसूति सहायता योजना, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना, मुख्यमंत्री ई रिक्शा सहायता योजना की जानकारी दी गई। साथ ही निर्माण श्रमिकों के पंजीयन में आ रही परेशानियों के सरलीकरण की जानकारी भी दी गई।
ये भी पढ़ें: मिजोरम के मुख्यमंत्री की बहन की संक्रमण से मौत, राज्य में संक्रमण दर 32 प्रतिशत
कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष के अलावा, महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे भी मौजूद रहे।