सिटी न्यूज बीरगांव : बीरगांव नगर निगम के सरोरा में पाटिल मेडिकल के पास बजरंग नगर में शुक्रवार रात को बन्टी उर्फ अजय यादव अपने साथी चुम्मन साहू के साथ खूब नशे की हालत में मोहल्ले के लोगों को खुलेआम चाकू लहराते हुवे, सबको गाली गलोच, पत्थरबाजी, तोड़ फोड़, किसी के घर के सामने लगे विधुत मीटर को क्षतिग्रस्त कर देना, दुकानों के शटर को क्षति पहुंचाना जैसे गुंडागर्दी को देर तक लोगों ने डर के मारे बर्दाश्त किया, मोहल्ले के लोगों की भीड लग गई, इससे पहले कि मोहल्ले वाले मिलकर नशेडियों को सबक सिखाते, कुछ लोगों ने अजय यादव और चुम्मन साहू के घरवालों को जानकारी दे दी कि दोनो ने नशे की हालत में मोहल्ले में चाकू लहराकर दहशत बना रखा है, तब बन्टी उर्फ अजय यादव के बडे भाई किशन यादव मोहल्ले में पहुंचकर अजय को घर ले जाने का प्रयास किया तभी नशे में धुत्त अजय अपने ही सगे भाई किशन को चाकू मार दिया, तब जाकर सरोरा निवासी जोगी कांग्रेस के युवानेता यशवंत पाटिल व्दारा उरला थाना में फोनकर मामले की शिकायत दर्ज कराया गया है , तत्पश्चात मौके पर पहुंची उरला पुलिस ने लहूलुहान घायल किशन यादव को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया और दोनों नशेडी अपराधियोंं को मौके से देर रात उरला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया !!
बीरगांव के सरोरा में नशेडी युवक ने मारा चाकू : नशे की हालत में तीन घंटे तक सरोरा में मचा रखा था हाहाकार… | City News
