
सिटी न्यूज रायपुर ( रजत साहू संवाददाता ) – कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोनडोंगरी स्थित ज्योतिका रिफाइनरी नामक बंद फैक्ट्री में अवैध रूप से चांदी एवं तांबे का भण्डारण कर गलाते हुये आरोपी अभिषेक जैन को रायपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 383 किलो चांदी एवं 02 टन तांबे का चुरा कीमती लगभग 3,00,00,000/- को बरामद कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।