श्री शिवाय नमस्तुभ्यं दोस्तों हमारे रायपुर और रायपुर के आस पास के महाकाल भक्तो के लिए बहुत ही खुसी की बात है की रायपुर में शिव महापुराण सीहोर वाले अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के द्वारा हो रहा है| 9 नवंबर से 13 नवंबर को दोपहर 1 से 4 बजे तक शिव महापुराण की कथा का आयोजन हो रहा है
शिव महापुराण कथा कौन करवाह रहा है
आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजक बसंत अग्रवाल, आशु सिंघानिया, दीनानाथ शर्मा, महेश शर्मा, प्रकाश माहेश्वरी, शिव ठाकुर, अन्ना साहू , सुंदर जोगी, विजय जडेजा, दाऊ लाल साहू श्रवण शर्मा, मोहन उपारकर, हेमेंद्र साहू, आजाद गुर्जर, प्रकाश आदि ने बैठ कर तैयारी करवाए है|
यह कथा कहा हो रहा है
कार्यक्रम में प्रदेशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे। गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में शिव महापुराण का आयोजन हो रहा है|आयोजन के साथ श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, उनके आने-जाने के मार्ग ,
कौन सा कथा हो रहा है
पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी चम्पेश्वर देव की कथा सुना रहे है