AIIMS RAIPUR( पूरी जानकारी हिंदी में)

AIIMS भारत का सबसे बड़ा चिकित्सा संसथान है । AIIMS का पूरा नाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान (all india intitute of medical sciences ) है ।
AIIMS की सबसे पुरनी संस्था दिल्ली में है । aiims की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधान मंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू जी ने की थी । पंडित जवाहर लाल नेहरू का सपना था की दछिण एशिया में एक ऐसा संसथान बनना जो की आयुर्वेदिक चिकित्सा की हर वो जरूरत को नपुरा कर सके जिसमे देश की आयुर्विज्ञान चिकित्सा और देश की बांकी जरूरतों को पूरा किया जा सके ।
AIIMS भारत का एक ऐसा संस्था है जो की एजुकेशन के साथ साथ लोगो का इलाज भी करता है और वो भी लेटेस्ट फेसेलिटी के साथ । यह देश की बांकी बड़ी बड़ी मल्टी स्पेस्लिस्ट मेडिकल संसथान से काम पीसो में इलाज मूहिया करता है ।
देश की गुडवत्ता वाले तृतीय स्तर की स्वस्थ सेवा में क्षेत्रीय असंतुलन को सुधरने के स्तर से देश में कुल 6 नया अनुसन्धान खोला गया है ।
AIIMS की कुल 15 संसथान है । जो की नयी दिल्ली , भोपाल , भुवनेस्वर जौधपुर पटना रायपुर ऋषिकेश रायबरेली मंगलगिरि नागपुर गोरखपुर भटिंडा बीबीनगर देवघर में स्थित है इसके अलावा भीAIIMS के 8 संसथान जो की कार्यरत है ।
AIIMS की नीव श्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा सन 1952 में राखी गई तथा 1956 यह नयी दिल्ली में स्थापित किया गया । भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है की भारत के हर एक राज्य में AIIMS को खोला जय ।
AIIMS की उद्देश्य की बात करे तो aiims का पहला उद्देश्य यह है की अरुर्विज्ञान के छेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेडुएशन में शिक्षा प्रणाली की हर उस पहलुओं का विकास और भारत की चिकित्सा प्रणाली का विकास करना है जिसका लाभ भारत के हर उस छोटे बड़े वर्ग तक पहुंच सके और वे इसका लाभ उठा सके ।
कार्य क्या क्या
कार्य की बात करे तो मेडिकल के फिल्ड में ug और pg लेवल पर शिक्षा सुविधा देना
देश की हेल्थ प्रॉब्लम को दूर करना , एजुकेशन में इनोवशन करना । नर्सिंग और डेंटल ट्रीटमेंट की एजुकेशन देना कम्युनिटी बेस्ड स्टडी और रिसर्च करना aiims में कुल 42 मॉडल्स है जिसमे स्टडी नाड रिसर्च किया जाता है ।
AIIMS में कौन कौन से कोर्स चालय जाते है ।
तो aimms में मेडिकल एंड पेरा मेडिकल के संत साथ नर्सिंग का भी कोर्स चलाया जाता है । साथ ही।।
aiims भारत का सबसे बड़ा रिसर्च सेंटर भी है यह 600 से भी जयदा रिसर्च हर साल किया जाता है ।
एडमिशन
aiims हर साल mbbs का एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करता है जिसमे स्टूडेंट को इंग्लिश , फुसिक्स केमिस्ट्री एंड बायोलॉजी में 12th 60%से पास होना अनिवार्य है ।
AIIMS लायबेरी
AIIMS लायबेरी AIIMS 3 मंजिल का लाइब्रेरी है जिसमे प्रथम तल में समान्य ज्ञान कि पुस्तके और पड़ने के लिए सेक्शन है । दूसरी मंजिल मे सिर्फ पड़ने के उद्देश्य से है जबकि बाकि शेष पुस्तकालय e पुस्तकालय और जनरल अनुभाग है । पुस्तकालय में 8000 से अधिक चिकित्सा और नर्सिंग पुस्तकों और सामान्य विषयों पर लगभग 900 पुस्तकें उपलब्ध हैं। पुस्तकालय के सभी तीन मंजिलों में वाई-फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है।
AIIMSआवासीय परिषर
आवासीय परिसर की बात करे तो यह एक से लेके ५ ब्लॉक तक बना है जो की सम्पदा अधिकारी के कब्जे में है इसमें एक से ले के तीन ब्लॉक कार्यकारी सदस्य और तीन दो ब्लॉक स्टूडेंट के लिए है जिसमे हॉस्टल है जो की दो समान भागो में बांटा है एक गर्ल्स हॉस्टल , दूसरा बॉयज हॉस्टल ।
फेशिलिटिस
फैसिलिटीज़ की बात करे तो यह रिसर्च लैब , केंटीन पार्किंग जिम , गार्डन , के साथ साथ एनुअल फंक्शन , हॉल , मीटिंग हॉल जैसी सुविधा मिल जाती है ।


AIIMS के उपलब्धि
aiims के उपलब्धि की बात करे तो aiims को ह्रदय शल्य चिकितीसा अवार्ड्स 2016 एल्टस हेल्थ केयर अवार्ड्स २०१७ भारत के nmhs अवार्ड्स 2015 2016 का अवार्ड्स माननीय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा तथा दूसरी बार aiims ने 2017 – 18 म काया कल्प योजना की अंतर्गत अवार्ड्स और 50 लाख प्राप्त किया है ।
अनुसन्धान
संसथान के अपने पीएचडी सिलेबस होंगे जो की परीक्षा द्वारा सीट दिया जायगा संसथान के वरिस्ट सदस्य इन गतिविधियों के प्रभारी होंगे । md mn छात्रों को अनुसन्धान पद्धति में प्रशिक्षण के लिए अनिवार्य हाथ होंगे ।

AIIMS रायपुर GE रोड में टाटीबंध चौक के गुरुद्वारा के पास एकड़ में फैला है जिसमे 63 एकड़ में कॉलेज कैम्पस और हॉस्पिटिलिटी सेक्टर बना है और 39 एकड़ में आवासीय छेत्र में फिला है जिसमे बांग्ला हॉस्टल स्टाफ क्वाटर प्ले ग्राउंड जिम और केंटीन के साथ साथ पार्किंग और अंदर ग्राऊंड पार्किंग है|
AIIMS रायपुर
AIIMS रायपुर नेशनल हाईवी से गए हुआ है। यह रायपुर जक्शन से मात्र 10 km और रायपुर एयर पोर्ट से 26 में स्थित है ।
AIIMS रायपुर नेशनल हाईवी से गए हुआ है। यह रायपुर जक्शन से मात्र 10 km और रायपुर एयर पोर्ट से 26 में स्थित है ।
संस्था के कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
ग्रेडुएशन प्रोग्राम
डॉक्टरेट प्रोग्राम
नर्सिंग प्रोग्राम
डेंटल एजुकेशन प्रोग्राम ।
स्नातक शैक्षणिक
शिक्षा परिषद् काफी संघटित और समय के पाबंद है । एक स्टूडेंट साल के अंत में चार परीक्षाओ से गुजरना पड़ता है ।अनिवार्य रूप से रोटरी इंटर्नशिप 1 साल का करना होता है । अनिवार्य रूप इ 50 % ही न्यूमतन नंबर से पास और 75% उपस्थिति होना अनिवार्य ।
कल्चर प्रोग्राम
कल्चर प्रोग्राम के बारे में कोई यह नहीं बता सकता की कोण कितना मज़ा ले रहा है । यह का कल्चर प्रोग्राम हर साल इ थर्ड ईयर के स्टूडेंट द्व्रारा रखा जाता है जिसमे डांस गाना और कई प्रकार के खाने का आनंद उठया जा सकता है ।
स्वतंत्रता दिवस , रिपब्लिक डे । होली दीवाली मकर संक्रांति ईद गणेश चतुर्थी दुर्गा पूजा , साथ ही हैलोवीन डे और अन्य बहुत सरे प्रोग्राम जो की संस्था के प्रथम शास्त्र में चुनावित सदस्य द्वारा किया जाता है।

